REAL ESTATE NEWS & UPDATES

Home / Real Estate News & Updates

गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में हो जाएगा शुरू.

हरियाणा बजट सत्र में ML.Khattar ने कहा गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में शुरू हो जाएगा.
तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का भी प्रस्ताव है

रेजांगला चौक से दिल्ली IGI हवाई अड्डे, SPR से गलोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक
 

सेक्टरों में 4 मंजिला भवनों के नक्शे पास करने पर रोक, कमेटी बनेगी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सेकटरों मेंचार मंजिला भवनों के मामले में तुरंत प्रभाव से नक्शे पास करने पर रोक लगा दी है। इस मामले में अध्ययन करने के लिए सरकार नगर योजनाकारों की विशेष कमेटी
गठित करेगी। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि यह नीति लागू की जाए या फिर इसे रदूद किया जाए। हालांकि, जिनके नक्शे पास हो चुके हैं, वह निर्माण करा सकेंगे।

मनोहर लाल ने कहा कि हो सकता है कि चार मंजिला भवन योजना को मांग के अनुसार किसी शहर में लागू किया जाए और किसो में बंद। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि इस योजना को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है और पूरी तरह किया जा सकता है। लेकिन यह अध्ययन के बाद सिफारिशों पर हो आधारित होगा।

हरियाणा में एयर इंडिया 3500 करोड़ करेगी निवेश, गुरुग्राम में बनेगा हेलीपोर्ट.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर-84 में हेलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा। इस हेलीपोर्ट की स्थापना से दिल्‍ली के एयर स्पेस को एक नया विकल्प मिलेगा। हरियाणा के साथ लगते राज्यों के शहरों के लिए एक अच्छी कनेक्टिविटी भी साबित होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में एयर इंडिया 3500 करोड़ का निवेश करने की तैयारी में है और एयर इंडिया प्रदेश में प्रशिक्षण शुरू करना चाहती है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (285) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में कई योजनाओं पर कार्य भी हो रहा है, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केंद्र सरकार की संस्था पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उडयन विभाग इत्यादि के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एसपीआर पर फ्लाईओवर बनाने का काम इसी महीने से शुरू होगा.

गुरुग्राम, कार्यालयसंवाददाता। शहर में सड़क नेटवर्क सहित अन्य आधा दर्जन से ज्यादा मूलभूत सुविधाओं से शहरवासी जल्द लाभान्वित होंगे। अतुल कटारिया चौक अंडरपास इसी महीने लोगों के लिए खुल जाएगा। साउदर्न पेरिफिरल रोड (एसपीआर ) पर फ्लाईओवर और अन्य निर्माण भी इसी माह यानी जनवरी में शुरू होगा।

मौजूदा समय में चल रहे विकास कार्योको लेकर सोमवार को जीएमडीए के सीईओ 8 राजपाल ने समीक्षा बैठक की और वर्ष 2023 में पूरे होने वाले कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साउदर्न पेरिफिरल रोड पर आठ फ्लाइओवर का निर्माण और छह-लेन मुख्य कैरिजवे, छह-लेन सर्विस रोड, तीन- मीटर चौड़ा फुटपाथ, 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट और ड्रेनेज नेटवर्क का विकास होगा। यह 4 किमी की विकास परियोजना घटा गांव से एनएच-48 तक सिग्नल फ्री कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और परियोजना के पूरा होने का अनुमानित समय वर्ष 2026 तक है।

ओल्ड गुरुग्राम में भी दौड़ेगी मेट्रो

गुड़गांव, 9 नवम्बर (गौरव): ओल्डगुरुग्राम में भी आने वाले समय में मेट्रो दौड़ेगी। हुड्म सिटी सेंटर से एनएच १48 स्थित साइबर पार्क तक करीब 28.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन को योजना के तहत बिछाया जाएगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो योजना को जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी
के लिए भेजा जाएगा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को अधिकारों स्तर पर पीआईबी व फाइनेंस की ओर से अंतिम मुहर लग गई है और जल्द हो इस योजना को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। 6 हजार करोड़ की लागत से तैयार इस योजना पर मार्च तक काम शुरू कर दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ने की तैयारी

Expansion Of Metro Network in Gurgaon.

38KM LINES IN CITY ON CARDS.

Project | Expansion of metro network in Gurgaon.

Palam Vihar - Dwarka Route.

  • Revised DPR approved by CM
  • It will be placed betore state
  • cabinet in its next meeting Length | 8.4km

Huda City Centre- Cyber Corridor.

  • DPR under consideration of PIB
  • It is likely to be placed before the

Union Cabinet in its next meeting Length | 29.81Cm

Nod for Palam Vihar-Dwarka Metro Route, to be Linked With Delhi Metro.

Gurgaon: The City is likely to see its metro connectivity improve after a long gap, with the state government on wednesday approving the final detailed project report (DPR) for the Palam Vihar Dwarka Sector 21 corridor. The project, which will be primarily funded by the state government, will cost Rs 1,678 crore and is expected to start in 2023, officials said.

Whiteland Corp to invest Rs 3,500 crore for expansion

Real estate development company Whiteland Corporation is consolidating its land bank to cover almost 80-100 acres for over Rs 3,500 crore and has acquired additional commercial land in Gurgaon for expansion, a top company executive said.
“We are gearing up to launch a major integrated residential project of almost Rs 3,500-4000 crore around Diwali this year. We are in talks with global names in the architectural and designing space for creating landmark destinations,” a top executive at the Gurugram-based Whiteland Corporation said.

Read More : https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/property-/-cstruction/whiteland-corp-to-invest-rs-3500-crore-for-expansion/articleshow/91597120.cms?from=mdr

Enquiry Now

Call Back