Home / Real Estate News & Updates
On Wednesday, the Union cabinet granted approval for the extension of Metro connectivity from HUDA City Centre to Cyber City in Gurugram, as announced by Union minister Piyush Goyal.
The proposed expansion will span a distance of 28.50km and encompass a total of 27 stations along the route.
The total cost of the project will be around Rs 5,450 crore, Goyal told reporters here.
The entire project will be elevated and have a spur (side line) from Basai village for connectivity to the depot.
The project is proposed to be completed in four years from the date of its sanction and will be implemented by Haryana Mass Rapid Transport Corporation Limited (HMRTC).
HMRTC will be set up as a 50:50 special purpose vehicle (SPV) of the Central and Haryana governments after a sanction order is issued.
Organised retail has been on the rise in India in the last two decades. It has transformed the shopping experience and significantly impacted the commercial real estate sector. The retail sector in India contributes around 10% to India’s GDP. It has a share in employment of around eight per cent.
According to Kearney Research, India’s retail industry is projected to grow 9% over 2019-2030, from US$ 779 billion in 2019 to US$ 1,407 billion by 2026 and more than US$ 1.8 trillion by 2030.
One of the key factors driving organised retail growth is the country’s changing demographics. India has a young population with increasing disposable income, and they are looking for new and innovative shopping experiences. Organised retail players leverage this trend by offering a wide range of products and services, personalised shopping experiences, and state-of-the-art facilities to attract customers.
Gurugram: Haryana chief minister Manohar Lal Khattar on Sunday announced that the Kherki Daula toll plaza on the Delhi-Gurgaon Expressway will be removed in next two-three months, adding that his government is considering proposals for its removal.
Khattar made the announcement on the side lines of an event in Gurugram’s Sector 79, and said that he spoke to Union transport minister Nitin Gadkari on Saturday in this regard.
“The state government is working towards removal of Kherki Daula toll plaza and I had a discussion on this regard with Union transport minister on this matter. The main problem at this toll is that there is congestion and traffic jams, which causes heavy pollution. Paying the toll fees is not an issue with most of the people and removal of toll barriers is under active consideration. This shifting will be carried out on next two to three months,” said Khattar.
The CM added that the toll plaza will be either shifted to Panchgaon or to the Dwarka Expressway.
राज्य ब्यूरो चंडीगढ़ हरियाणा में उन कालोनियों में भी कामर्शियल (व्यावसायिक) भूखंड और एससीभी (शप-कम-अफिस) में अलग-अलग फ्लौर की स्वतंत्र रजिस्ट्री हो सकेगी, जिनके लाइसेंस सरकार द्वारा दिए गए हैं। अभी तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीप) के सैक्टरों में ही इस तरह के प्रावधान थे। एचएसवीपी की तर्ज पर अब लाइट कालोनियों में भी इस तरह के नियम लागू होंगे। इससे हरियाणा के लाखों लोगे की लाभ होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वर्तमान में 1975 के अधिनियम के तहत जारी किए गए लाइसेंस के हिस्से के रूप में एसओ
ग्रेग से मिडल की बैठकले मुख्यमंत्री मनोहर लाल र वाणिज्यिक भूखंडों में स्वतंत्र मंजिलों के पंजीकरण की अनुमति नहीं थी। सरकार की इस मंजूरी के बाद अब स्थाई रूप से ट्रांसफर बिक्री, उपहार, विनिमय या पट्टे के उदेश्य से स्वतंत्र आवासीय मंजिलों के पंजीकरण की सुविधा होगी। इस तरह से उद्यम प्रोत्साहन नीति 2015 के दृष्टिगत औद्योगिक कृषि क्षेत्र में औद्योगिक कॉलोनी के विकास के लिए लाइसेंस प्रदान करने संबंधी नीति में संशोधन का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में
समुदायिक सुविधाओं के लिए किफायती औद्योगिक आवास घटक के 10 प्रतिशत क्षेत्र को उपलब्ध कराने का प्रविधान है। इसका निर्माण कालोनाइजर द्वारा किया जाना आवश्यक है। इसमें संशोधन किया गया है, जिससे अब डेवेलपर समुदायिक स्थलों को तृतीय पक्ष द्वारा विकसित करवा सकते हैं। यह पाया गया है कि अस्पतालों और स्कूलों का डिजाइन और विकास के लिए विशेष एजेंसियों की आवश्यकता है।
Dwarka Expressway: दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें अब घंटों जाम से जूझना नहीं पड़ेगा. साथ ही जून 2023 तक द्वारका एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरेंगे.
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे के तहत बने बडघेड़ा अंडरपास को आज यानी बुधवार को ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया है. फिलहाल दिल्ली से गुरुग्राम आने वाली लेन खोली गई है. वहीं अगले हफ्ते तक गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाली लेन भी खोल दी जाएगी. वहीं इस अंडरपास से द्वारका, नजफगढ़, बहादुरगढ़ की तरफ जाने वाले सैकड़ों वाहनों का रास्ता आसान होगा. इस रासते से रोजाना करीब 10 हजार से ज्यादा वाहन निकलते हैं. वहीं इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यातायात की संख्या कई गुणा बढ़ जाएगी. फिलहाल अगले महीने तक इसका ट्रायल किया जाएगा. साथ ही इस दौरान आने वाली कमियों और खामियों को दूर करके इसे नियमित तौर पर चालू कर दिया जाएगा.
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे साथ ही खेड़की दौला चौक पर बने क्लोवरलीफ फ्लाइओवर का भी उद्घाटन करेंगे ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम वासियों को जल्द ही एक नए क्लोवरलीफ फ्लाइओवर की सौगात मिलने वाली है । आने वाले महीनों में जल्द ही इस क्लोवरलीफ फ्लाइओवर की शुरुआत कर दी जाएगी । केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मई में द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे और खेड़की दौला चौक क्लोवरलीफ का शुभारंभ करेंगे । करीब 8 हजार करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम के हिस्से में कार्य तेजी से चल रहा है । खेड़की दौला ओवरलीफ का कार्य लगभग पूरा होने को है । खेड़की दौला ओवरलीफ शुरू होने के बाद एसपीआर सहित दौलताबाद - धनकोट की ओर बसने वाले सेक्टरों के लोगों को इसका खासा लाभ मिल सकेगा । खेड़की दौला टोल के संबंध में भी गडकरी से चर्चा हुई और उन्हें वादा याद दिलाते हुए कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद टोल को हटाया जाए । गुरूग्राम -पटौदी -रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य धीमी गति से चलने की चर्चा गडकरी ने चर्चा की है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य में तेजी लाई जाए।
Read More: https://gurugramnewsnetwork.com/kherki-daula-cloverleaf-flyover-will-be-start-by-may-month
The Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation (HSIIDC) has invited bids for the auction of three mixed-use plots in its Global City Project in Gurugram, which officials said has an investment potential of $15 billion.
The HSIIDC has also floated tenders for developing facilities such as civic amenities in Global City, which is to be spread over 1,000 acres with residential zones, industrial clusters and commercial sites.
Officials said construction work is likely to begin by August or after the monsoon retreats in September. The deadline for completion is 36 months from the start of construction.
गुरुग्राम : स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार फ्लोर के निर्माण को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से अब आमजन से आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए है। आमजन आपित्त या सुझाव अगले 15 दिन यानी छह अप्रैल तक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की वेबसाइट tcpharyana.gov.in पर जाकर दे सकता है।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने 23 फरवरी से स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार फ्लोर के निर्माण के नक्शे पास करने पर रोक लगा दी है। 16 मार्च को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के महानिदेशक टीएल सत्यप्रकाश की तरफ से सरकार ने मामले में एक्सपर्ट कमेटी गठित कर दी है, जो आठ सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। इसके बाद ही स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार फ्लोर के निर्माण की नियमावली के भविष्य का फैसला होगा।
हरियाणा बजट सत्र में ML.Khattar ने कहा गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में शुरू हो जाएगा.
तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का भी प्रस्ताव है
रेजांगला चौक से दिल्ली IGI हवाई अड्डे, SPR से गलोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सेकटरों मेंचार मंजिला भवनों के मामले में तुरंत प्रभाव से नक्शे पास करने पर रोक लगा दी है। इस मामले में अध्ययन करने के लिए सरकार नगर योजनाकारों की विशेष कमेटी
गठित करेगी। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि यह नीति लागू की जाए या फिर इसे रदूद किया जाए। हालांकि, जिनके नक्शे पास हो चुके हैं, वह निर्माण करा सकेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि हो सकता है कि चार मंजिला भवन योजना को मांग के अनुसार किसी शहर में लागू किया जाए और किसो में बंद। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि इस योजना को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है और पूरी तरह किया जा सकता है। लेकिन यह अध्ययन के बाद सिफारिशों पर हो आधारित होगा।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर-84 में हेलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा। इस हेलीपोर्ट की स्थापना से दिल्ली के एयर स्पेस को एक नया विकल्प मिलेगा। हरियाणा के साथ लगते राज्यों के शहरों के लिए एक अच्छी कनेक्टिविटी भी साबित होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में एयर इंडिया 3500 करोड़ का निवेश करने की तैयारी में है और एयर इंडिया प्रदेश में प्रशिक्षण शुरू करना चाहती है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (285) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में कई योजनाओं पर कार्य भी हो रहा है, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केंद्र सरकार की संस्था पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उडयन विभाग इत्यादि के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
गुरुग्राम, कार्यालयसंवाददाता। शहर में सड़क नेटवर्क सहित अन्य आधा दर्जन से ज्यादा मूलभूत सुविधाओं से शहरवासी जल्द लाभान्वित होंगे। अतुल कटारिया चौक अंडरपास इसी महीने लोगों के लिए खुल जाएगा। साउदर्न पेरिफिरल रोड (एसपीआर ) पर फ्लाईओवर और अन्य निर्माण भी इसी माह यानी जनवरी में शुरू होगा।
मौजूदा समय में चल रहे विकास कार्योको लेकर सोमवार को जीएमडीए के सीईओ 8 राजपाल ने समीक्षा बैठक की और वर्ष 2023 में पूरे होने वाले कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साउदर्न पेरिफिरल रोड पर आठ फ्लाइओवर का निर्माण और छह-लेन मुख्य कैरिजवे, छह-लेन सर्विस रोड, तीन- मीटर चौड़ा फुटपाथ, 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट और ड्रेनेज नेटवर्क का विकास होगा। यह 4 किमी की विकास परियोजना घटा गांव से एनएच-48 तक सिग्नल फ्री कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और परियोजना के पूरा होने का अनुमानित समय वर्ष 2026 तक है।
गुड़गांव, 9 नवम्बर (गौरव): ओल्डगुरुग्राम में भी आने वाले समय में मेट्रो दौड़ेगी। हुड्म सिटी सेंटर से एनएच १48 स्थित साइबर पार्क तक करीब 28.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन को योजना के तहत बिछाया जाएगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो योजना को जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी
के लिए भेजा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को अधिकारों स्तर पर पीआईबी व फाइनेंस की ओर से अंतिम मुहर लग गई है और जल्द हो इस योजना को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। 6 हजार करोड़ की लागत से तैयार इस योजना पर मार्च तक काम शुरू कर दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ने की तैयारी
38KM LINES IN CITY ON CARDS.
Project | Expansion of metro network in Gurgaon.
Palam Vihar - Dwarka Route.
Huda City Centre- Cyber Corridor.
Union Cabinet in its next meeting Length | 29.81Cm
Gurgaon: The City is likely to see its metro connectivity improve after a long gap, with the state government on wednesday approving the final detailed project report (DPR) for the Palam Vihar Dwarka Sector 21 corridor. The project, which will be primarily funded by the state government, will cost Rs 1,678 crore and is expected to start in 2023, officials said.
Real estate development company Whiteland Corporation is consolidating its land bank to cover almost 80-100 acres for over Rs 3,500 crore and has acquired additional commercial land in Gurgaon for expansion, a top company executive said.
“We are gearing up to launch a major integrated residential project of almost Rs 3,500-4000 crore around Diwali this year. We are in talks with global names in the architectural and designing space for creating landmark destinations,” a top executive at the Gurugram-based Whiteland Corporation said.